पीएम मोदी ने गुजरात को दिया '5 स्टार' गिफ्ट, ऊपर आलीशान होटल, नीचे चलेगी ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात मे कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इनमें गांधीनगर रेलवे स्टेशन, एक्वेटिक और रोबोटिक्स गैलरी, गुजरात साइंस सिटी में नेचर पार्क समेत कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • एक्वेटिक्स-रोबोटिक गैलरी और नेचर पार्क का उद्घाटन करेंगे PM
  • 11000 वर्ग मीटर में फैली है रोबोटिक्स गैलरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात मे कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इनमें गांधीनगर रेलवे स्टेशन, एक्वेटिक और रोबोटिक्स गैलरी, गुजरात साइंस सिटी में नेचर पार्क समेत कई प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स में एक्वेटिक, रोबोटिक्स गैलरी और नेचर पार्क की सबसे ज्यादा चर्चा है.

पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन

पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के रेलवे स्टेशन को नए भारत की पहचान बताया है और कहा कि ये तमाम लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को कॉनक्रीट का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं खड़ा करना है, बल्कि नए तौर-तरीकों पर जोर देना है. संबोधन के दौरान पीएम ने बताया कि अहमदाबाद का पुराना कांकरिया तलाब लोगों के आकर्षण का केंद्र बना, पहले इस बारे में कभी नहीं सोचा गया था.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने अपना विजन बताते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि देश के हर नागरिक को रेलवे स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलें. वे चाहते हैं कि हर राज्य में रेलवे स्टेशनों का इसी अंदाज में विकास हो और देश को बेहतरीन सुविधाएं मिलें. वे देश की अर्थव्यवस्था में रेलवे का एक अहम योगदान मानते हैं और इसे एक बड़े विकास केंद्र के रूप में देखते हैं.

पीएम ने जानकारी दी कि रेलवे स्टेशन को वाईफाई से भी जोड़ा जा रहा है. वे मानते हैं कि पहले जिस रेलवे को भीषण हादसों के लिए जाना जाता था, अब वहीं रेलवे नए भारत की झांकी बन गई है. उनकी नजरों में टेक्नोलॉजी की वजह से भारतीय रेलवे का कायाकल्प होने जा रहा है.

उन्होंने बताया की भारत सरकार PPE मॉडल के तहत रेलवे का विकास करने जा रही है. गुजरात का ये गांधीनगर रेलवे स्टेशन इसकी शुरुआत है और आने वाले समय में और भी रेलवे स्टेशनों का इसी तर्ज पर विकास किया जाएगा.

Advertisement

अमित शाह-विजय रुपाणी का संबोधन

इस खास कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र की जमकर तारीफ की .उन्होंने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है और जोर देकर कहा है कि उनके विजन की वजह से गुजरात में रेलवे का बेहतरीन विकास हो रहा है. वहीं सीएम विजय रुपाणी ने भी इस बात पर खुशी जाहिर की कि अब गुजरात की तुलना दुनिया के तमाम विकसित देशों से होती है. उनकी नजरों में पीएम मोदी ने गुजरात के विकास को नया आयाम दे दिया है.

रोबोटिक्स गैलरी

127 करोड़ की लागत से बनी रोबोटिक गैलरी में लोगों को रोबोटिक की दुनिया में हो रहे बदलाव के बारे में जानकारियां मिल सकेंगी. 

रोबोटिक्स गैलरी रोबोटिक तकनीक के विकास को बताने वाली इंटरैक्टिव गैलरी है, यह लोगों को रोबोटिक्स के निरंतर आगे बढ़ते क्षेत्र से परिचय कराएगी.

गैलरी के एंट्री गेट पर ही रोबोटिक स्कल्पचर भी बनाया गया. इस गैलरी में एक अनूठा आकर्षण एक रिसेप्शन ह्यूमनॉइड रोबोट है. यह  खुशी, आश्चर्य और उत्तेजना जैसी भावनाओं को व्यक्त कर सकता है. साथ ही यह लोगों से संचार भी कर सकता है.

11 हजार स्क्वायर मीटर में फैली है ये गैलरी

रोबोटिक्स गैलरी 127 करोड़ रुपए की लागत से बनी है. यह 11000 स्क्वायर मीटर में फैली है. इसमें करीब 79 प्रकार के 200 रोबोट मौजूद हैं. इनमें से सबसे चर्चित ह्यूमनॉइड रोबोट है. जो इंसानों की तरह ही बना है. 

Advertisement

एक्वेटिक्स गैलरी का भी करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी अहमदाबाद में एक्वेटिक्स गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे. यह साइंस सिटी में 260 करोड़ रुपए की लागत से बनी है. यह देश का सबसे बड़ा एक्वेरियम है. इसमें बने 68 टैंक में दुनियाभर के जलीय प्रजातियों की झलक देखी जा सकती है.

इसमें शार्क, एलीगेटर फिश शामिल हैं. यहां एक अनोखी 28 मीटर लंबी वॉकवे टनल भी है, इससे होकर आप जलीय प्रजातियों को देख सकते हैं. इस एक्वेरियम में 188 प्रजातियों की 11600 मछलियां हैं. 

14 करोड़ की लागत में बना नेचर पार्क

पीएम नेचर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे. इसमें मिस्ट गार्डन, चेस गार्डन, सेल्फी पॉइंट, स्कल्पचर पार्क और आउटडोर मार्ग समेत कई खूबियां हैं. इसमें बच्चों के लिए डिजाइन की गई भुल-भुलैया भी है.

इस पार्क में वैज्ञानिक जानकारी समेत प्राचीन मैमथ, टेरियर बर्ड, सेबर टूथ लॉयन जैसे विलुप्त जानवरों के स्कल्पचर भी रखे गए हैं. 

पीएम मोदी ने किए कई ट्वीट्स
पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए. साथ ही पीएम मोदी ने रोबोटिक्स गैलरी, एक्वेटिक्स गैलरी और नेचर पार्क की तस्वीरें भी शेयर की हैं.

 

You would love visiting the Nature Park. It houses a Mist Garden, Chess Garden, Selfie Points, Sculpture Park and an outdoor maze.

I specially call upon parents to take their children here. pic.twitter.com/y7ATOsarr3

Advertisement
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2021

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement