गुजरातः पाटीदार नेता नरेश पटेल थाम सकते हैं कांग्रेस का दामन, सोनिया गांधी से आज करेंगे मुलाकात

गुजरात में चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में शनिवार को प्रदेश के पाटीदार नेता नरेश पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement
नरेश पटेल और सोनिया गांधी (फाइल फोटो) नरेश पटेल और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST
  • पाटीदार समाज में है जबरदस्त वर्चस्व
  • राजनीति में निर्णायक भूमिका में रहते हैं

गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से प्रयास करना शुरू कर दिया है. बता दें कि गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पटेल आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नरेश पटेल की कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है.नरेश पटेल लेउवा पटेल समाज के खोडलधाम के अध्यक्ष हैं. 

Advertisement

बता दें नरेश पटेल भले ही सक्रिय राजनीति में न रहे हों लेकिन पिछले एक दशक में उनके नाम की खासी चर्चा रही है. खोडलधाम पर भव्य मंदिर के निर्माण को लेकर अग्रणी रहे नरेश पटेल का पाटीदार समाज में जबरदस्त वर्चस्व है. नरेश पटेल जिस पाटीदार समुदाय के नेता हैं. वह गुजरात की राजनीति में हमेशा से निर्णायक भूमिका में रहा है. 

लेउवा पटेल, सौराष्ट्र और कच्छ के इलाके में ज्यादा, राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर जिलों में बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के लोग रहते हैं.

नरेश पटेल को लेकर पिछले कुछ दिनों से गुजरात में जबदस्त राजनीति हो रही है. इस राजनीति में हर राजनीतिक पार्टी की निगाह नरेश पटेल पर टिकी हुई है. माना जा रहा है कि नरेश पटेल जिस पार्टी में जाएंगे पाटीदार समाज का समर्थन उस पार्टी को रहेगा.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ पाटीदार आंदोलन से सियासत में आए गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं. हार्दिक ने खुद को राम भक्त बताया और कहा कि हिंदू होने पर हमें गर्व है, लेकिन बीजेपी में जाने पर अभी अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement