मोरबी हादसा: गिरफ्तार किए गए 9 आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश

मोरबी हादसे में गुजरात पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब जब लोकल कोर्ट में उन आरोपियों की पेशी हुई, तो 9 लोगों में से चार को तो 5 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, वहीं बाकी 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement
मोरबी हादसा मोरबी हादसा

आशुतोष मिश्रा

  • अहमदाबाद,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

मोरबी हादसे में गुजरात पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब लोकल कोर्ट ने उन 9 लोगों में से चार को तो 5 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, वहीं बाकी 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस समय दीपक पारेश, दिनेश दावे, प्रकाश परमार और देवांग परमार को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. पांच नवंबर तक पुलिस  उनसे सवाल-जवाब करने वाली है.

Advertisement

 अभी के लिए पुलिस की जांच जारी है. गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. इस घटना की बात करें तो रविवार को शाम साढ़े छह बजे मोरबी ब्रिज पर जरूरत से ज्यादा लोग पहुंच गए थे. उस वजह से वो ब्रिज टूट गया और कई लोग नदी में जा डूबे. अब तक उस हादसे में 135 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल भी बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज मोरबी के सिविल अस्पताल में चल रहा है. जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है, उन्हें राजकोट भी रेफर किया गया है.

वैसे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ितों से मुलाकात की है. उनकी तरफ से पहले हादसे वाली जगह का मुआयना किया गया और उसके बाद उन्होंने सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की. मोरबी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने एक हाई लेवल मीटिंग भी की. उस मीटिंग में सभी बड़े अधिकारी आए थे. पीएम ने उस बैठक में जोर देकर कहा कि इस हादसे की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए. रिपोर्ट में जो भी सामने आए, उससे आगे के लिए सबक सीखने की भी जरूरत है.

Advertisement

अभी के लिए तो गुजरात सरकार द्वारा SIT का गठन कर दिया गया है. उसकी जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होती दिख जाएगी. वहीं दूसरी तरफ दोनों गुजरात सरकार और पीएम की तरफ से मृतकों के परिवार और घायलों के लिए आर्थिक मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement