गुजरात में मनरेगा घोटाले का बड़ा खुलासा... मंत्री का बेटा और तहसील विकास अधिकारी गिरफ्तार, 71 करोड़ के घोटाले से सियासी भूचाल

गुजरात के दाहोद में 71 करोड़ के मनरेगा घोटाले में पंचायत राज्यमंत्री बचुभाई खाबड़ के बेटे बलवंत खाबड़ और तहसील विकास अधिकारी दर्शन पटेल को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि बिना काम किए भुगतान उठाया गया. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड ली है. विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

ब्रिजेश दोशी

  • दाहोद,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

गुजरात के दाहोद जिले में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) से जुड़े 71 करोड़ रुपये के घोटाले में राज्य सरकार के पंचायत राज्यमंत्री बचुभाई खाबड़ के बेटे बलवंत खाबड़ और तहसील विकास अधिकारी दर्शन पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है और विपक्षी दलों ने सरकार पर तीखा हमला बोला है.

Advertisement

दरअसल, पिछले महीने दाहोद जिला ग्रामीण विकास एजेंसी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें साल 2021 से 2025 तक हुए मनरेगा कार्यों में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था. जांच के शुरुआती चरण में पुलिस ने पहले ही 5 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में मंत्री के बेटे और एक वरिष्ठ अधिकारी की गिरफ्तारी ने इसे और गंभीर बना दिया है.

यह भी पढ़ें: Bilkis Bano case: दोषियों के सरेंडर के बारे में दाहोद पुलिस को नहीं कोई जानकारी, SP बोले- नहीं मिली ऑर्डर की कॉपी

पुलिस के अनुसार, शिकायत में बताया गया था कि जिले के धानपुर और देवगढ़ बारिया तहसीलों में रोड निर्माण का कार्य 35 अलग-अलग एजेंसियों को सौंपा गया था. इन एजेंसियों में एक बलवंत खाबड़ की एजेंसी भी शामिल थी. आरोप है कि इन विकास कार्यों में वास्तविक कार्य किए बिना फर्जी बिलों के जरिए भुगतान उठाया गया. 

Advertisement

मनरेगा के नियमों के अनुसार, कुल राशि का 60% मटीरियल और 40% मजदूरी पर खर्च होना चाहिए, लेकिन कई जगह सिर्फ कागजों पर काम दिखाया गया. पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया है ताकि पूछताछ कर पूरे नेटवर्क और घोटाले की गहराई तक पहुंचा जा सके. इस मामले में बलवंत खाबड़ के एक भाई की अभी भी तलाश जारी है.

इस बीच, विपक्षी दलों ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री को "ऑपरेशन गंगाजल" की शुरुआत अपने ही मंत्रियों से करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि यदि निष्पक्ष जांच हुई तो घोटाले की राशि 100 नहीं बल्कि 200 करोड़ से अधिक निकल सकती है. वहीं आप विधायक चैतर वसावा ने विधानसभा में पहले ही मनरेगा में 250 करोड़ रुपये के घोटाले का मुद्दा उठाया था और मंत्री को तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है.

इस घोटाले ने एक बार फिर सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि जांच आगे क्या मोड़ लेती है और क्या सरकार दोषियों पर सख्त कार्रवाई करती है या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement