गुजरात: सनकी आशिक ने एकतरफा प्यार में रेत दिया युवती का गला, अब गृह मंत्री से इस्तीफा मांग रहे लोग

गुजरात के सूरत में फेनिल गोयाणी नाम के युवक ने एकतरफा प्यार में ग्रीष्मा वेकरिया की तालिबानी अंदाज में चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया था जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चूंकि गृह मंत्री सूरत के ही रहने वाले हैं इसलिए लोगों ने उनके खिलाफ पूरे शहर में पोस्टर लगवा दिए.

Advertisement
सनकी आशिक ने कर दी युवती की हत्या सनकी आशिक ने कर दी युवती की हत्या

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • सूरत में गृह मंत्री के खिलाफ लोगों ने लगाए पोस्टर
  • दिनदहाड़े गला रेत कर हुई थी युवती की हत्या, अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

सूरत में वेलेंटाइन डे से ठीक दो दिन पहले एकतरफा प्यार में युवक द्वारा लड़की की गला रेतकर हत्या के मामले में अब गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष संधवी लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. मृतक युवती के अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ ने शहर में गृहमंत्री हर्ष संधवी के इस्तीफे की मांग करते हुए पोस्टर लगाए हैं. 

बता दें की बीते शनिवार को सूरत में एकतरफा प्यार में सनकी लड़के ने परिजनों के सामने युवती की गला रेत कर हत्या कर दी थी और खुद भी जहर खा लिया था. मृतक युवती ग्रीष्मा वकेरिया की जब अंतिम यात्रा निकली तो बड़ी तादाद में वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. 

Advertisement

अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों में कानून-व्यवस्था को लेकर साफ तौर पर गुस्सा दिखा. लोगों ने कहा की, गुजरात में अपराधियों में अब कानून का डर खत्म हो गया है. उनका दावा है कि सूरत में पिछले 13 दिनों में 7 लोगों की हत्या हुई है.

चूंकि गुजरात के गृहमंत्री और राज्य बीजेपी अध्यक्ष सी.आर.पाटिल सूरत से ही हैं इसलिए इनके खिलाफ सूरत के वराछा, योगी चौक, सरथाणा समेत अलग अलग इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं.

पोस्टरों में लिखा गया है कि भाउ यानी सी.आर.पाटिल के राज में खुद का होम टाउन नहीं संभाल पाने वाले गृहमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा गया है, कि गृहमंत्री के होम टाउन क्राइम सीट ऑफ सूरत में आपका स्वागत हैं.

क्यों और कैसे हुई थी युवती की हत्या

Advertisement

बता दें कि बीते शनिवार को 21 साल की युवती ग्रीष्मा वेकरिया को लोगों के सामने फेनिल गोयाणी नाम के उसे सहपाठी ने पहले बंधक बनाया था और फिर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी. इससे पहले उसने उसके गले पर चाकू रखकर लड़की के परिजनों को भी डराया-धमकाया था. उस दौरान वहां लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और उसे किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की. 

जब मृतक ग्रीष्मा को बचाने के लिए उसका भाई ध्रुव वेकरिया और उसके चाचा सुभाष भाई आगे बढ़े थे तो सनकी युवक ने उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया था.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement