सोशल मीडिया पर इन दिनों एक किसान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खेत में फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए एक ड्रोन के जरिए नैनो यूरिया का छिड़काव किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भी ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ड्रोन खेतों में कीटनाशक छिड़कता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में ड्रोन यूरिया का छिड़काव करता दिख रहा है. बता दें कि ये वीडियो गुजरात के मनसा का है. इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. बता दें कि ये सुविधा ट्रायल फेज में है.