गुजरात: PM मोदी द्वारा लिखित ‘माडी’ पर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने गरबा खेल रचा इतिहास

प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के वक्त ‘माडी’ गरबा शेर किया था, जो उन्होंने खुद लिखा था. इसी गाने पर शरद पूर्णिमा की रात को गरबा सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ. इससे पहले ‘माडी’ गरबा पर वडोदरा में एक साथ 60 हज़ार लोगों ने गरबा खेलकर रिकॉर्ड बनाया था. 

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित ‘माडी’ पर 1 लाख लोग गरबा खेल रचेंगे इतिहास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित ‘माडी’ पर 1 लाख लोग गरबा खेल रचेंगे इतिहास

अतुल तिवारी

  • राजकोट,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित ‘माडी’ गरबा पर गरबा खेलकर राजकोट ने इतिहास रचा है. 1 लाख से ज्यादा लोगों ने राजकोट के रेसकोर्स मैदान में पीएम मोदी द्वारा लिखित माडी गरबा खेल रिकॉर्ड बनाया. 1.21 लाख लोगों ने गरबा खेला. इसके बाद इंडियन ट्रेडिशनल बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया है. वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, लंदन में में भी रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा इंडिया में भी रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने इसका सर्टिफिकेट स्वीकारा किया है.

Advertisement

 

5 लाख स्कवेर फिट जगह में हुआ गरबा
गुजरात के राजकोट में रेसकोर्स मैदान में गरबा सेलिब्रेशन के लिए आकर्षक स्टेज के अलावा, युवाओं के लिए 20 आकर्षक सेल्फ़ी पॉइंट बनाए गए. 5 लाख स्कवेर फिट जगह में 1 लाख से ज्याद लोगों के गरबा खेलने की सुविधा थी. ऐसा आयोजन पहली बार हुआ, जिसके लिए 500 से ज्यादा स्वयं सेवकों को जिमेदारी सौंपी गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, राज्य सरकार के मंत्रियों समेत सांसद और विधायक उपस्थित रहे.

रेसकोर्स मैदान में जाने माने गायक पार्थिव गोहिल ने ‘माडी’ गरबा गाया
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के वक्त ‘माडी’ गरबा शेर किया था, जो उन्होंने खुद लिखा था. इसी गाने पर शरद पूर्णिमा की रात को गरबा सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ. इससे पहले ‘माडी’ गरबा पर वडोदरा में एक साथ 60 हज़ार लोगों ने गरबा खेलकर रिकॉर्ड बनाया था. 

Advertisement

राजकोट के रेसकोर्स मैदान में जाने माने गायक पार्थिव गोहिल ने गरबा सेलिब्रेशन कराया. राजकोट का यही रेसकोर्स मैदान अनेक राजनीतिक रैलियों समेत अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का साक्षी रहा है. 

गरबा सेलिब्रेशन के लिए पास का वितरण, निःशुल्क प्रवेश, संख्या को देखते हुए एम्बुलेंस समेत डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही. गरबा का आयोजन शाम 7 बजे से किया गया. इस कार्यक्रम के मद्देनज़र एम्बुलेंस समेत डॉक्टरों की विशेष टीम उपस्थित रखी गई. आयोजन व्यवस्थित रूप से पूरा हो उसके लिए गरबा खेलने आने वालों के प्रवेश के लिए फ़्री में पास दिये गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement