आंख खुली तो देखा घर में तेंदुआ है... महिलाओं पर झपटा तो बचाने आए शख्स पर कर दिया अटैक

गुजरात के गिर सोमनाथ में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सुबह-सुबह एक तेंदुआ घर में घुस आया और परिवार पर हमला कर दिया. तेंदुए ने 50 वर्षीय शख्स पर हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया.

Advertisement
घर में मौजूद तेंदुआ. (screengrab) घर में मौजूद तेंदुआ. (screengrab)

ब्रिजेश दोशी

  • गिर सोमनाथ,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ गांव में घुस आया. तेंदुआ सीधे एक मकान में जा घुसा और वहां मौजूद 50 वर्षीय अधेड़ पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. गनीमत रही कि वन विभाग की टीम जल्द ही मौके पर पहुंच गई, वरना यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के ऊना तहसील स्थित आमोदरा गांव का है. यहां सुबह करीब 5:30 बजे गांव के रमेशभाई जालावाडिया के घर की महिलाएं जैसे ही नींद से जागीं, उन्होंने घर के पास एक तेंदुए को घूमते देखा. जब तक वो कुछ समझ पातीं, तेंदुआ उनकी ओर झपट पड़ा.

शोर सुनकर रमेशभाई मौके पर पहुंचे और उन्होंने तेंदुए को भगाने की कोशिश की, लेकिन बहादुरी से मुकाबला करने के बावजूद तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें: घर के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ... जंगल में मिले शव के टुकड़े, देखते ही बिलख पड़ा परिवार

तेंदुआ हमले के बाद घर के किचन में जा छिपा. गांव वालों ने तत्काल वन विभाग के अफसरों को सूचना दी. विभाग की रेस्क्यू टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सेफ किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए को ट्रैंक्युलाइज किया गया और फिर पिंजरे में कैद कर लिया गया.

Advertisement

वन विभाग ने बेहोश तेंदुए को पकड़कर उसे जशाधर स्थित एनिमल केयर सेंटर में भेज दिया है. घायल रमेशभाई को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. रमेशभाई की पत्नी दक्षा बेन ने बताया कि यदि उनके पति समय रहते साहस नहीं दिखाते तो बच्चों और महिलाओं पर भी हमला हो सकता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement