गुजरात में नहीं थम रहा बाढ़-बारिश का कहर, उफान पर नदियां, महादेव मंदिर जलमग्न, स्कूल-कॉलेज भी बंद

गुजरात के ज्यादातर जिलों में भयंकर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई नदियां उफान पर हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आज यानी 24 जुलाई को गुजरात के कुछ जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Flood Like Situation in Gujarat Due to Heavy Rain Flood Like Situation in Gujarat Due to Heavy Rain

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

गुजरात के अधिकांश जिलों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुजरात में भारी बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. वहीं मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 

गुजरात के नवसारी के खेरगाम में पिछले 24 घंटे में 10 इंच बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से वहां अंबिका, कावेरी और पूर्णा नदी में बाढ़ आ गई है. वहीं चिखली नदी तट पर स्थित तड़केश्वर महादेव मंदिर में पानी भर गया है. इसके अलावा जिले के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसके कारण सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. 

Advertisement

पिछले 24 घंटे में हुई बरसात

गुजरात के नवसारी में पिछले 24 घंटे में 6 इंच, जलालपोर में 5.5 इंच, गणदेवी में 5 इंच, चिखली में 4.5 इंच, वांसदा में 7 इंच,खेरगाम में 10 इंच, डांग जिले के आहवा में 6 इंच, सापुतारा में 3.5 इंच, वघई में 7.5 इंच और सुबीर में 5 इंच बारिश दर्ज की गई है. सौराष्ट्र में जूनागढ़ के वीसावदर में 9 इंच और द्वारका में 7.5 इंच बारिश बीतें 24 घंटे में दर्ज हुई, सौराष्ट्र में बीतें 5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश अब सामान्य होने के बाद दक्षिण गुजरात की तरफ आगे बढ़ी है. 
 

गुजरात में बीतें 24 घंटों में सुबह 6 बजे तक सबसे अधिक बारिश दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, डांग और तापी जिले में दर्ज की गई, सौराष्ट्र के जूनागढ़ और द्वारका में भी बारिश का दौर जारी है. दक्षिण गुजरात में सूरत जिले के उमरपाड़ा में 11 इंच, पलसाना में 10 इंच, कमरेज में 8 इंच, बाराडोली में 8 इंच, मांगरोल में 7 इंच बारिश हुई तो नवसारी जिले के खेरगाम में 10 इंच, वलसाड और नवसारी में 7 इंच और जलालपोर में 6 इंच बारिश हुई. वहीं डांग जिले के वाघई में 8 इंच, आहवा में 6 इंच बारिश और तापी जिले के व्यारा में 7 इंच, डोलवन में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है. 

गुजरात के द्वारका में गिरा घर

गुजरात के द्वारका के खंभालिया तालुका में भारी बारिश की वजह से एक घर टूटकर गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को निकाला. 
 

Advertisement


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर गुजरात के साबरकांठा, अरवल्ली, महीसागर, पंचहाल और दाहोद जिलों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है. गुजरात के जूनागढ़ में भी कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जिले में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. नवसारी, वलसाड, सूरत में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, डांग, दमन, दादरा और नगर हवेली में रेड अलर्ट तो वहीं सौराष्ट्र के द्वारका, जूनागढ़ और पोरबंदर में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कल सौराष्ट्र के द्वारका जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया था. द्वारका जिले में बारिश ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, 31 इंच औसत के सामने 50 इंच बारिश मात्र 6 दिनों में हुई है. वहीं द्वारका में प्रशासन की तरफ से पानी में फंसे 23 लोगों का रेस्क्यू किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement