Google Map ने दिखाया गड़बड़ रूट, ट्रेकिंग के लिए गए 5 जीनियर्स भटक गए जंगलों में, फिर...

गुजरात के नर्मदा जिले में ट्रेकिंग के दौरान पांच सॉफ्टवेयर इंजीनियर गूगल मैप की गलती से जंगल में भटक गए.एक युवक ने अपनी मां को कॉल किया, जिन्होंने तेलंगाना से ट्वीट कर मदद मांगी.गृह मंत्री हर्ष संघवी के निर्देश पर पुलिस और ग्रामीणों ने चार घंटे बाद सभी को सुरक्षित निकाल लिया.सभी वडोदरा के इंजीनियरिंग छात्र हैं.

Advertisement
ट्रेकिंग के लिए गए 5 जीनियर्स भटक गए जंगलों में (Photo: ITG) ट्रेकिंग के लिए गए 5 जीनियर्स भटक गए जंगलों में (Photo: ITG)

नरेंद्र पेपरवाला

  • नर्मदा ,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

गुजरात में नर्मदा जिले में ट्रेकिंग करने गए पांच सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स जंगलों में भटक गए.  चार घंटे से ज्यादा समय जंगल ने भटकने के बाद एक युवक ने अपनी मां को कॉल कर पूरी बात बताई.उनकी मां ने तेलंगाना से ट्वीट किया जिसके बाद राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने तुरंत पुलिस की मदद से युवक को जंगल से बाहर निकाला.

Advertisement

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मूल निवासी पांच युवक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के एरिया में नर्मदा जिले के जरवानी के पास वन क्षेत्र में ट्रैकिंग के लिए गए थे.वे गूगल मैप्स के जरिए  तुंगई हिल की लोकेशन के लिए ट्रैक कर रहे थे. लेकिन गूगल मैप में गलत रास्ता दिखाए जाने के चलते वे भटक गए.

उन लोगों ने सुबह के समय, जरवानी गांव के भांगड़ा फलिया के पास बाइक छोड़कर गूगल मैप्स के जरिए तुंगई हिल की चढ़ाई शुरू की.वे लगभग 2:30 बजे हिल पहुंचे और रास्ता भटक गए.हितेश सुरेश पेनमुसु, हिमतेज वारा प्रसाद वल स्वामी, विकियात नागेश्वर राव चिलियाला, लिखित चेतन्य मेका और सुशील रमेश भंडारू जंगल में भटके तो उनमें से एक ने अपनी मां को कॉल कर  इस बारे में बताया. तभी टीडीपी तेलंगाना की पूर्व राज्य संगठन सचिव उसकी मां सुभाषिनी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके लिखा कि गुजरात के जंगल में मेरे बेटे सहित उसके पांच दोस्त ट्रैकिंग के दौरान रास्ते से भटक गए हैं. इसके बाद गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी मदद का आश्वासन दिया और स्थानीय लोगों को तुरंत सूचित किया गया.

Advertisement

जब घटना की सूचना नर्मदा पुलिस को दी गई, तो नर्मदा पुलिस ने पांचों युवकों का पता लगा लिया और आखिरकार उन्हें ढूंढ लिया गया. युवकों ने बताया कि वे यहीं रहते हैं और वडोदरा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते हैं.उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग ने हमारी बहुत मदद की.उन्होंने हमें  चाय-नाश्ता तो कराया ही, साथ ही हमारे लिए सारी व्यवस्थाएं भी कीं और हमें यहां तक पहुंचाया.

बचाए गए छात्रों ने गुजरात पुलिस और उनकी मदद करने वाले स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि अब वे सुरक्षित हैं. यह पोस्ट करने वाली महिला ने भी गुजरात पुलिस समेत पूरी टीम का आभार व्यक्त किया है.गुजरात पुलिस की जीपी-स्मैश टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके एक बार फिर आपात स्थिति में नागरिकों को तत्काल सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता साबित की है.

पुलिस ने बताया कि अच्छा हुआ युवक जंगल में भटके तो समय पर उन्होंने अपनी मां से बात करके मदद मांगी. क्योंकि अगर रात हो जाती और मोबाइल नेटवर्क चला जाता तो और भी दिक्कत होती ,लेकिन यह घटना बताती है कि गूगल मैप के चलते कई बार बड़ी गड़बड़ी हो जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement