गुजरात: लड़की ने चाकू लहराकर लड़कों को भगाया, वीडियो वायरल, जांच जारी

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक लड़की के हाथों में धारदार चाकू है. वो सरेआम सड़क पर हाथों में चाकू को लहरा रही है. लड़की के साथ 4 से 5 लड़के भी खड़े हैं. लड़की बार बार चाकू से उनकी तरफ हमला करने का प्रयास करती है. इस लड़की के अलावा एक लड़का और है, जिसके हाथों में चाकू है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकुर कुमार / गोपी घांघर

  • सूरत ,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

गुजरात के सूरत से ऐसी तस्वीरें सामने आयी है, जिसमें एक लड़की अपने हाथों में चाकू लेकर दिनदहाड़े लड़कों को दौड़ाती नज़र आ रही है. सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि घटना होली के दिन की है. सूरत के वराछा इलाके की है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक लड़की के हाथों में धारदार चाकू है. वो सरेआम सड़क पर हाथों में चाकू को लहरा रही है. लड़की के साथ 4 से 5 लड़के भी खड़े हैं. लड़की बार बार चाकू से उनकी तरफ हमला करने का प्रयास करती है. इस लड़की के अलावा एक लड़का और है, जिसके हाथों में चाकू है.

Advertisement

करीबन दो मिनट के इस वीडियो में वह लड़की अपने हाथों में चाकू लहराती रही और वहां मौजूद लड़कों को डराती रही थी. इस नजारे को देखने वाले भी सैकड़ों लोग थे,  मगर कोई इस लड़की के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. अंत में इस लड़की ने अपने साथी लड़के के साथ बाकी लड़कों को सड़क पर ही दौड़ा दिया था.

चाकू वाली लड़की और उसके आसपास खड़े लोगों के चेहरे पर होली का रंग लगा हुआ है. मसलन मामला होली के ही दिन का है.

ये विडियो सूरत के वराछा रोड का होने की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल इस विडियो को लेकर सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने इस घटना में जांच के आदेश दे दिए हैं.

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अगर इस मामले में उनकी पुलिस दोषी होगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement