‘साबरमती आश्रम से बापू ने दिया था आत्मनिर्भरता का संदेश’, पढ़ें विजिटर बुक में पीएम मोदी ने क्या लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में एक संदेश भी लिखा. पीएम मोदी ने लिखा, ‘साबरमती आश्रम में आकर पूज्य बापू की प्रेरणा से राष्ट्रनिर्माण का संकल्प और मजबूत होता है.’

Advertisement
साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद ,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • पीएम मोदी ने किया साबरमती आश्रम का दौरा
  • विजिटर बुक में पीएम मोदी ने लिखा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं और आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह पीएम मोदी अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में एक संदेश भी लिखा. पीएम मोदी ने लिखा, ‘साबरमती आश्रम में आकर पूज्य बापू की प्रेरणा से राष्ट्रनिर्माण का संकल्प और मजबूत होता है.’

अपने संदेश में पीएम मोदी ने लिखा कि साबरमती आश्रम से गांधी जी ने आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का संदेश भी दिया था.’’

Advertisement


पीएम मोदी ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि बापू के आशीर्वाद से सभी भारत आवासी अमृत महोत्सव के उद्देश्यों को जरूर पूरा कर पाएंगे. 

आपको बता दें कि आजादी के 75 साल 2022 में पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 75 हफ्तों तक लगातार देशभर में इसका जश्न चलेगा.

पीएम मोदी शुक्रवार को ही साबरमती आश्रम से एक दांडी मार्च को रवाना करेंगे. दरअसल, महात्मा गांधी की अगुवाई में नमक आंदोलन के दौरान निकाले गए दांडी मार्च को भी आज 91 वर्ष हो रहे हैं, इसी मौके पर ये आयोजन किया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement