सूरत में हथियारबंद बदमाशों ने अंगड़िया से पांच करोड़ के डायमंड लूटे, 3 घंटे तक पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

गुजरात के सूरत में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर अंगड़िया से डायमंड से भरे हुए बैग लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर उनका पीछा किया और तीन घंटे बाद वलसाड से पकड़ लिया.

Advertisement
गुजरात में 5 करोड़ के डायमंड पार्सल लूटे (सांकेतिक फोटो) गुजरात में 5 करोड़ के डायमंड पार्सल लूटे (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

गुजरात के सूरत शहर में पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक अंगड़िया से साढ़े पांच करोड़ रुपये की कीमत के डायमंड पार्सल लूट लिए और फरार हो गए. वह इन पार्सलों को वैन में लोड कर रहा था. पुलिस ने वलसाड जिले में तीन घंटे तक पीछा करने के बाद लुटेरों को पकड़ लिया. 

पुलिस ने रविवार को कहा कि गुजरात के सूरत में पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक अंगड़िया (पारंपरिक मनी कूरियर) को कथित तौर पर लूट लिया और साढ़े पांच करोड़ रुपये के हीरे लेकर फरार हो गए. अंगड़िया उन पार्सलों को वैन में लोड कर रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने उसे लूट लिया. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि सूरत के पड़ोसी जिले वलसाड तक पीछा करने के बाद उन बदमाशों को पकड़ लिया गया. डीएसपी भक्ति ठाकर ने कहा, "एक अंगड़िया से करीब 5.5 करोड़ रुपये के हीरे लूटे गए और इस सिलसिले में पांच लोगों को पकड़ा गया है." 

हीरों से भरे बैग लूटकर भागे

उन्होंने बताया कि आरोपी दो अंगड़िया पेढियों के हीरे से भरे पांच बैग लेकर फरार हो गए थे. अधिकारी ने कहा कि डकैती के सीसीटीवी फुटेज में एक गाड़ी में लुटेरे शहर के सरथाना इलाके में कीमती सामान से भरे बैग ले जा रही एक कार का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

वैन में लाद रहा था पार्सल, उसी दौरान लूट

अधिकारी ने बताया, जब अंगड़िया वैन में बैग लाद रहा था, तब वे उसके पास पहुंचे और बंदूक की नोक पर उसे लूट लिया. ठाकर ने कहा, स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा की टीमों ने गिरोह के वाहन का पीछा किया और पड़ोसी वलसाड जिले में उन्हें पकड़ने में कामयाब रहे. पीड़ित के अनुसार, रिवॉल्वर और छुरी से लैस चार से पांच लोग एक वाहन से बाहर निकले, उसे धमकाया और बैग लेकर भागने से पहले कार में तोड़फोड़ की. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement