गुजरात: रात दो बजे कार में बर्थडे मना रहे लड़के-लड़की से लूट, युवक को मारकर फेंका, युवती को कार से नीचे गिराया

गांधीनगर के अड़ालज अम्बापुर नर्मदा केनाल पर जन्मदिन मना रहे युवक वैभव और युवती पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया. वैभव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है. हमलावर कार लेकर फरार हुआ. पुलिस ने साइंटिफिक एविडेंस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है. नवरात्रि से पहले सुरक्षा पर सवाल उठे.

Advertisement
लड़के-लड़की कार में बर्थडे मना रहे थे. (Photo: ITG) लड़के-लड़की कार में बर्थडे मना रहे थे. (Photo: ITG)

अतुल तिवारी

  • गांधीनगर,
  • 20 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST

गुजरात के गांधीनगर में अड़ालज स्थित अम्बापुर नर्मदा केनाल पर जन्मदिन मनाने गए युवक और युवती पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. इस लूट और हत्या की वारदात में युवक वैभव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है. घायल युवती का अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज जारी है. अड़ालज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक वैभव अहमदाबाद का रहने वाला था और अपनी महिला मित्र के साथ रात 2 बजे नर्मदा केनाल के किनारे कार में बैठकर उसका जन्मदिन मना रहा था. 

इसी दौरान अज्ञात शख्सों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया और दोनों को कार से निकालकर सड़क पर फेंक दिया. हमलावर कार लेकर फरार हो गया, जिसे कुछ दूरी पर बरामद किया गया.

युवती की हालत नाजुक
डिप्टी एसपी पीयूष वांडा ने बताया कि वारदात स्थल से साइंटिफिक एविडेंस जुटाया जा रहा है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है. युवती की हालत नाजुक बनी हुई है, इसलिए फिलहाल उससे और जानकारी नहीं ली जा रही है.

मृतक और घायल युवती की उम्र 25 से 28 साल
पुलिस ने बताया कि मृतक और घायल युवती की उम्र 25 से 28 साल के बीच है. दोनों अहमदाबाद के सरदारनगर के रहने वाले हैं. वैभव का पोस्टमार्टम गांधीनगर सिविल अस्पताल में किया गया. पुलिस लूट व हत्या के इस मामले में अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल
नवरात्रि के शुरू होने से पहले ही यह वारदात हुई है, जिसके चलते गांधीनगर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. शहर में बड़े पैमाने पर रास गरबा के आयोजन की तैयारी है, ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

इस घटना का वीडियो और आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस जांच का हिस्सा हैं. अड़ालज पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement