गुजरात में भी कांग्रेस को झटका, राज्यसभा चुनाव से पहले 5 विधायकों के इस्तीफे

राज्यसभा चुनाव से पहले ही गुजरात कांग्रेस को झटका लगा है. गुजरात कांग्रेस के 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं कुछ कांग्रेस के विधायकों को जयपुर भेजा गया है.

Advertisement
अहमद पटेल और राहुल गांधी (फाइल फोटो) अहमद पटेल और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

  • गुजरात के पांच कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा
  • कांग्रेस विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया गया

राज्यसभा चुनाव से पहले ही गुजरात कांग्रेस को झटका लगा है. गुजरात कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में गुजरात के पांच कांग्रेस विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है.

गुजरात कांग्रेस के पांच विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. विधानसभा अध्यक्ष के जरिए कल इस्तीफा देने वाले विधायकों के नामों का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस्तीफा देने वाले विधायकों का नाम सामने नहीं आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कांग्रेस के 4 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका! पार्टी के संपर्क में नहीं कई विधायक

हालांकि सूत्रों की मानें तो इस्तीफा देने वाले पांच कांग्रेस विधायकों में दो विधायक जेवी काकडिया और सोमाभाई पटेल हो सकते हैं क्योंकि चुनाव से पहले कांग्रेस के ये दोनों विधायक गायब हैं और कांग्रेस के संपर्क में नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा मंगल गावित और प्रद्युमन सिंह जाडेजा का नाम इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायकों में होने की संभावना है.

वहीं कांग्रेस के विधायक प्रवीण मारू ने भी इस्तीफा दे दिया है. प्रवीण पहले विधायक हैं, जिन्होंने इस्तीफा देने की पुष्टि की है. प्रवीण ने दावा दिया है कि उन्होंने दो दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था.

विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया गया

बता दें कि मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम उठाने शुरू किए थे. शनिवार को कांग्रेस ने गुजरात के अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया था. गुजरात के ये विधायक जयपुर के पांच सितारा होटल शिव विलास में रुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP की सियासी उठापटक के बीच गुजरात के कांग्रेस विधायक भी जयपुर शिफ्ट

वहीं अब पांच विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अपने 20-22 विधायकों को भी जयपुर लेकर जाएगी. सूत्रों का कहना है कि पांच विधायकों के इस्तीफे समेत कांग्रेस के 10 से 12 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 22 विधायक अपना इस्तीफा दे चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement