गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है. चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायक गायब हुए. विधायक जे.वी. काकडिया और सोमाभाई पटेल से कांग्रेस संपर्क नहीं कर पा रही है. माना जा रहा है कि ये लोग बीजेपी के समर्थन में आ चुके हैं.
इसके अलावा कांग्रेस के एक अन्य विधायक मंगल गामित से भी पार्टी संपर्क नहीं कर पा रही है. कहा जा रहा है कि ये लोग विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि फिलहाल कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के 7 विधायक ऐसे हैं जिनसे पार्टी संपर्क नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट का फरमान, हरीश रावत बोले- बीजेपी बेचैन, कांग्रेस तैयार
वहीं, राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम अभी से उठाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को कांग्रेस ने गुजरात के अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया.
चार खाली सीटों पर चुनाव
गुजरात के ये विधायक जयपुर के पांच सितारा होटल शिव विलास में रुके हैं. इन सभी विधायकों को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी और महेंद्र चौधरी बस से लेकर शिव विलास होटल गए.
गौरतलब है कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान 26 मार्च को होगा. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी की ओर से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. अभय भारद्वाज और रमीला बेन बारा के साथ तीसरे उम्मीदवार के रूप में नरहरि अमीन ने नामांकन दाखिल किया.
वहीं, कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी ने नामांकन पत्र भरा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बावजूद हो सकता है IPL? सौरव गांगुली ने बताया ये प्लान
गोपी घांघर