राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को झटका! पार्टी के संपर्क में नहीं कई विधायक

माना जा रहा है गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी छोड़ बीजेपी के साथ जा सकते हैं. कई विधायकों से कांग्रेस संपर्क नहीं कर पा रही है.

Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

  • गुजरात में कांग्रेस के संपर्क में नहीं कई विधायक
  • गुजरात के 14 विधायकों को जयपुर किया गया शिफ्ट

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है. चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायक गायब हुए. विधायक जे.वी. काकडिया और सोमाभाई पटेल से कांग्रेस संपर्क नहीं कर पा रही है. माना जा रहा है कि ये लोग बीजेपी के समर्थन में आ चुके हैं.

Advertisement

इसके अलावा कांग्रेस के एक अन्य विधायक मंगल गामित से भी पार्टी संपर्क नहीं कर पा रही है. कहा जा रहा है कि ये लोग विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बता दें कि फिलहाल कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के 7 विधायक ऐसे हैं जिनसे पार्टी संपर्क नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ को फ्लोर टेस्ट का फरमान, हरीश रावत बोले- बीजेपी बेचैन, कांग्रेस तैयार

वहीं, राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम अभी से उठाने शुरू कर दिए हैं. शनिवार को कांग्रेस ने गुजरात के अपने 14 विधायकों को जयपुर शिफ्ट कर दिया.

चार खाली सीटों पर चुनाव

गुजरात के ये विधायक जयपुर के पांच सितारा होटल शिव विलास में रुके हैं. इन सभी विधायकों को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी और महेंद्र चौधरी बस से लेकर शिव विलास होटल गए.

Advertisement

गौरतलब है कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए मतदान 26 मार्च को होगा. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी की ओर से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. अभय भारद्वाज और रमीला बेन बारा के साथ तीसरे उम्मीदवार के रूप में नरहरि अमीन ने नामांकन दाखिल किया.

वहीं, कांग्रेस की ओर से शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी ने नामांकन पत्र भरा. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बावजूद हो सकता है IPL? सौरव गांगुली ने बताया ये प्लान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement