बिल चुकाने के लिए कहने पर रेस्तरां मालिक से मारपीट, गुजरात में AAP विधायक सहित 20 पर मामला दर्ज

गुजरात के नर्मदा जिले में एक रेस्तरां मालिक पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक और 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

Advertisement
File Photo File Photo

aajtak.in

  • नर्मदा,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

गुजरात के नर्मदा जिले में एक रेस्तरां मालिक पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक और 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आप विधायक चैतर वसावा सहित 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

Advertisement

रेस्तरां का बिल चुकाने के लिए कहने पर गुस्सा हुए आप विधायक

अधिकारी ने बताया कि 2022 के गुजरात चुनाव में डेडियापाड़ा सीट से जीतने वाले चैतर वसावा और अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता और रेस्तरां मालिक शांतिलाल वसावा के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की.एफआईआर में कहा गया है कि विधायक और अन्य ने 16 सितंबर की रात को शिकायतकर्ता पर तब हमला किया, जब उसने रेस्तरां का बिल चुकाने के लिए कहा. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसने चैतर वसावा को अपने मोबाइल फोन पर कॉल किया और बिल चुकाने के लिए कहा. इस पर विधायक गुस्सा हो गए.

यह भी पढ़ें: गुजरात: 500 रुपये की रिश्वत लेने वाले पुलिसकर्मी को 5 साल की जेल, 10 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला

घर पहुंचकर की मारपीट

इसके बाद विधायक कथित तौर पर 20 लोगों के साथ शिकायतकर्ता के घर पहुंच गए. इस दौरान विधायक ने उसे थप्पड़ मारे और उसके साथ गाली-गलौज की. वहीं मौके पर मौजूद आप नेता के साथियों ने भी उसकी पिटाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें दंगा, गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होना, जानबूझकर चोट पहुंचाना, जानबूझकर अपमान करना, आपराधिक धमकी और आपराधिक साजिश शामिल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement