गुजरात में गोपालकों का प्रदर्शन, एक किसान की मौत

गोपालक अपनी बैलगाड़ियों के साथ राजकोट के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. विरोध कर रहे गोपालक अपने जानवरों के साथ राजकोट सिटी को छोड़कर पास के गांव में जाने के लिए तैयार नहीं हैं. जहां सरकार उन्हें जगह दे रही है.

Advertisement
विरोध प्रर्दशन के दौरान एक किसान की मौत विरोध प्रर्दशन के दौरान एक किसान की मौत

गोपी घांघर

  • राजकोट,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

एक ओर जहां गौहत्या को रोकने और गौवंश को बचाने के लिए सरकार कानून बना रही है. वहीं दूसरी तरफ राजकोट के गोपालक नाराज चल रहे हैं. गाय को पालने वाले गोपालकों को उनके जानवरों के साथ राजकोट के पास दूसरे गांवों में बसाया जा रहा है. जीसको लेकर वो नाराज हैं और विरोध प्रदर्शन भी कर रहें हैं. इस विरोध प्रर्दशन के दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूटा.

Advertisement

गोपालक अपनी बैलगाड़ियों के साथ राजकोट के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. विरोध कर रहे गोपालक अपने जानवरों के साथ राजकोट सिटी को छोड़कर पास के गांव में जाने के लिए तैयार नहीं हैं. जहां सरकार उन्हें जगह दे रही है.

गोपालकों का कहना है कि वो राजकोट सिटी के आसपास सालों से रह रहे हैं, ऐसे में उनके सिटी को छोड़कर जाने का प्रश्न नहीं उठता है. वहीं सरकार का कहना है कि गोपालक के गाय और जानवर सड़कों पर बैठे रहते हैं. ऐसे में शहर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या पैदा होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement