गुजरात: साबरकांठा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत

राजस्थान सीमा पर गुजरात के साबरकांठा में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें विपरीत दिशाओं से आ रही थीं और उनके बीच टक्कर हो गई, मृतकों की पहचान साबरकांठा और बनासकांठा जिलों के निवासियों के रूप में हुई है. हादसे को लेकर ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • साबरकांठा,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

गुजरात-राजस्थान सीमा के पास साबरकांठा जिले में रविवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना जिले के पोशिना तालुका के एक आदिवासी बहुल इलाके में सुबह करीब 5:30 बजे हुई.

खेरोज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दो तेज़ रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisement

हादसा एक गांव के पास हुआ, जो गुजरात-राजस्थान सीमा के करीब स्थित है. पुलिस के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें विपरीत दिशाओं से आ रही थीं. मृतकों की पहचान साबरकांठा और बनासकांठा जिलों के निवासियों के रूप में हुई है.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है, जिसमें ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement