अमेरिका, कनाडा से खिलौनों में भरकर मंगवाए जा रहे ड्रग्स, क्राइम ब्रांच ने 3 करोड़ से ज्यादा की पार्सल जब्त की

अमेरिका, यूके और कनाडा से डार्क वेब के माध्यम से लिक्विड और हाइब्रिड ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ बच्चों के खेलने वाले खिलौने जैसे की Baby Booties, Baby Diaper Outlet Plugs, Teether Toy, जेट प्लेन, ट्रक, टूल किट, स्पाईडरमैन बोल, स्टोरी बुक, फ़ोटो फ्रेम, चॉकलेट, जेंट्स जैकेट, लेडीज ड्रेस, लंचबॉक्स, स्पीकर बैग के माध्यम से भेजे जा रहे हैं.

Advertisement
इस तरह के खिलौनों में भरकर लाए जा रहे ड्रग्स इस तरह के खिलौनों में भरकर लाए जा रहे ड्रग्स

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 22 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

बच्चों के खिलौनों के जरिये नशे का व्यापार फल-फूल रहा है. अमेरिका, कनाडा और यूके से पार्सल मंगाए जा रहे हैं जिसमें खिलौने होते हैं और उसके भीतर ड्रग्स भरा रहता है. पुलिस ने 58 पार्सल में से 3.48 करोड़ रुपए का लिक्विड और हाइब्रिड ड्रग्स जब्त किया है. अमेरिका से अहमदाबाद आए हुए संदेहास्पद पार्सल को जब्त किया गया है. बगैर पास परमिट के 58 पार्सल जिसमें से 11.601 किलोग्राम ड्रग्स अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जब्त किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत 3.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement

लिक्विड हाइब्रिड ड्रग्स जब्त
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को O.P.M.S. GOLD liquid KROTOM EXTRACT 8.8 ML की 60 शीशी भी हाथ लगी है. जिसकी कीमत 72,000 बतायी गई है. बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित फॉरेन पोस्ट ऑफिस में पहले भी डार्क वेब से ऑर्डर हुआ हाइब्रिड ड्रग्स पकड़ा गया था. जिसमें खिलौनों के बीच में से हाइब्रिड ड्रग्स जब्त किया गया था. ऐसे में एक बार फिर से कस्टम विभाग और क्राइम ब्रांच को मिले इनपुट के चलते जांच करने पर अमेरिका, यूके, कनाडा से आया हुआ पार्सल हाथ लगा. जिसमें लिक्विड और हाइब्रिड ड्रग्स जब्त किया गया है. यह कन्साइनमेंट रिसीवर तक पहुंचता उसके पहले ही 3.48 करोड़ रुपए का 11.601 किलोग्राम ड्रग्स जब्त कर लिया गया.

इन खिलौनों में आ रहे ड्रग्स
अमेरिका, यूके और कनाडा से डार्क वेब के माध्यम से लिक्विड और हाइब्रिड ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थ बच्चों के खेलने वाले खिलौने जैसे की Baby Booties, Baby Diaper Outlet Plugs, Teether Toy, जेट प्लेन, ट्रक, टूल किट, स्पाईडरमैन बोल, स्टोरी बुक, फ़ोटो फ्रेम, चॉकलेट, जेंट्स जैकेट, लेडीज ड्रेस, लंचबॉक्स, स्पीकर बैग के माध्यम से भेजे जा रहे हैं. ऐसे 58 पार्सल अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जब्त किए हैं.

Advertisement

पार्सल लेने के लिए कोई रिसीवर सामने नहीं आया
क्राइम ब्रांच की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी खिलौनों में रखकर डार्क वेब, टेलीग्राम के ज़रिए ऑर्डर करके लिक्विड और हाइब्रिड ड्रग्स पार्सल के ज़रिए भेजा गया है. इस बार 3.48 करोड़ रुपए का लिक्विड और हाइब्रिड ड्रग्स का कन्साइनमेंट हाथ लगा है ये भी उसी का हिस्सा है. स्निफर डॉग्स की मदद से 58 पार्सल आइडेंटिफाइड किए गए थे. फिलहाल इस पार्सल का कोई रिसीवर सामने नहीं आया है. इससे पहले भी आए हुए ऐसे पार्सल की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement