ये देश मधुमक्‍खी का छत्ता नहीं, मां है: मोदी

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • अहमदाबाद,
  • 06 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे. मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा.

अहमदाबाद में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी नहीं सुधरेगी. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को अपमानित करने का प्रयास किया है और देश की जनता इसका चुन-चुन कर बदला लेगी.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग इस देश का अपमान ना करें, यह देश हमारे लिए मधुमक्‍खी का छत्ता नहीं, बल्कि मां है और देश का कण-कण हमारे लिए भगवान शंकर का रूप है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के दलालों की भलाई के लिए नहीं है, बीजेपी का जन्‍म लोगों के कल्‍याण के लिए हुआ है.

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीबीआई के हमलों से बीजेपी कभी नहीं डरेगी और हर हमले का चुन चुन-कर हमारी पार्टी जवाब देगी. उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में कांग्रेस के सत्ता का नशा अब ज्‍यादा दिन का नही है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्‍यपालों को मुहरा बनाया और हमें डराने का प्रयास किया लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं. मोदी ने कहा कि ये देश मेरी माता है और देश के 100 करोड़ से भी अधिक लोग मेरे भाई-बहन हैं. 

Advertisement

मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की गई लेकिन राज्‍य की जनता ने ऐसा करने वालों को करारा जवाब दिया. मोदी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को अब हर गली मुहल्‍ले में जवाब देने की जरुरत है. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी हमेशा विकास के मंत्र को लेकर चली है.

बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतना सम्‍मान मिला और मैं पार्टी को कभी निराश नहीं करूंगा. मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को आभार जताते हुए कहा कि बिना पार्टी कार्यकर्ताओं की मेरी कोई पहचान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement