'भ्रष्‍टाचारियों के लिए यमराज, देश के लिए सरताज हैं मोदी'

बीजेपी प्रवक्‍ता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी यमराज हैं, पहली बार कांग्रेस ने सही बात बोली है. मोदी भ्रष्‍टाचारियों के लिए, घोटालेबाजों के लिए और देशद्रोहियों के लिए यमराज हैं और देश के लोगों के लिए सरताज हैं, इसलिए यमराज से डर तो लगेगा ही. नकवी ने कहा कि कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है.

Advertisement
मुख्‍तार अब्‍बास नकवी मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अप्रैल 2013,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

बीजेपी प्रवक्‍ता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी यमराज हैं, पहली बार कांग्रेस ने सही बात बोली है. मोदी भ्रष्‍टाचारियों के लिए, घोटालेबाजों के लिए और देशद्रोहियों के लिए यमराज हैं और देश के लोगों के लिए सरताज हैं, इसलिए यमराज से डर तो लगेगा ही. नकवी ने कहा कि कांग्रेस की विदाई का समय आ गया है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस पार्टी के मंत्री और नेताओ में थोड़ा जनून सा चल रहा है. उनको लगता है कि अब हमारी सत्ता जा रही है. बेइमानों की बारात की विदाई का समय जब आता है, तो वे बहुत घबराते हैं. बेइमानों की विदाई का समय भी आ गया और जनता बैंड बजा लेकर उनकी विदाई करने को खड़ी है.

नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी क्‍या है, दिन भर सोनिया गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, राहुल गांधी, करते-करते उनका हाजमा बुरा हो जाता है तो अपने हाजमे को ठीक करने के लिए एक बार मोदी जी का नाम ले लेते हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कांग्रेस प्रवक्‍ता राशिद अल्‍वी ने यमराज से की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement