योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल से की पीएम मोदी की तुलना

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मिट्टी में महात्मा गांधी, सरदार पटेल जैसे महान लोगों ने जन्म लिया है. नरेंद्र मोदी भी इसी मिट्टी में जन्मे और आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्हीं के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.

Advertisement
मठ में योगी आदित्यनाथ मठ में योगी आदित्यनाथ

गोपी घांघर / सना जैदी

  • मेहसाणा,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेहसाणा के विसनगर में अपने गुरुभाई के मठ में पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी और सरदार पटेल से की. उन्होंने कहा कि गुजरात धर्म की धरती है. यहां की मिट्टी का प्रभाव ही कुछ अलग है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मिट्टी में महात्मा गांधी, सरदार पटेल जैसे महान लोगों ने जन्म लिया है. नरेंद्र मोदी भी इसी मिट्टी में जन्मे और आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्हीं के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ इस गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि देश के विकास के लिए जाति, धर्म संप्रदाय को भुलकर एक होकर काम करना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ का मेला और योग को पूरी दुनिया में प्रचलित किया है.

वहीं मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने भी कहा कि योगी आदित्यनाथ पर सबको भरोसा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज उत्तम प्रदेश बन गया है, यहां नए-नए उद्योग भी विकसित हुए हैं.

गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के गुरुभाई गुलाबनाथ, जिनका असली नाम गुलमहमद खान था, महंत अवैधनाथ दोनों के ही गुरू थे. जिसकी वजह से दोनों के बीच गुरु भाई का रिश्ता बना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement