गुजरात: दिव्यांग छात्र से बस कंडक्टर ने की अभद्रता, थप्पड़-लात मारने की कोशिश का Video वायरल

गुजरात के खेड़ा में धुवारण से नडियाड आ रही बस में एक कंडक्टर ने दिव्यांग छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया. वैध पास दिखाने पर छात्र को फर्जी बताकर थप्पड़-लात मारने की कोशिश की गई और मोबाइल भी छीनने का प्रयास हुआ. घटना का वीडियो वायरल होने पर कंडक्टर विनोद परमार को निलंबित कर बोरसद डिपो में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Advertisement
कंडक्टर ने दिव्यांग छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया.  (Photo: Screengrab) कंडक्टर ने दिव्यांग छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया. (Photo: Screengrab)

हेताली शाह

  • खेड़ा,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

गुजरात के खेड़ा जिले से एक अमानवीय घटना सामने आई है. यहां धुवारण से नडियाड आ रही एक एसटी बस में दिव्यांग छात्र के साथ कंडक्टर द्वारा किया गया दुर्व्यवहार अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना बस संख्या 7399 में घटी, जिसमें कंडक्टर विनोद परमार ने दिव्यांग छात्र के साथ मारपीट की कोशिश की और धमकी भरे लहजे में बात की.

Advertisement

दिव्यांग छात्र ने जब बस में सफर के दौरान अपना वैध दिव्यांग पास दिखाया, तो कंडक्टर ने उसे फर्जी करार देते हुए टिकट खरीदने का दबाव बनाया. छात्र ने कई बार समझाने की कोशिश की कि पास असली है, लेकिन कंडक्टर ने उसकी एक नहीं सुनी और उल्टा अभद्र भाषा में बात करते हुए हाथापाई पर उतर आया.

यह भी पढ़ें: गुजरात के खेड़ा में बस और दो ट्रकों की टक्कर, कंडक्टर और एक यात्री की मौत, 9 घायल

जब छात्र ने कंडक्टर की इस हरकत का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उसने छात्र का मोबाइल छीनने का प्रयास किया और थप्पड़ व लात मारने की भी कोशिश की. पूरी घटना छात्र के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब वायरल हो रही है.

देखें वीडियो...

घटना के बाद नडियाड डिपो प्रबंधक के.के. परमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए बयान दिया कि यह व्यवहार पूरी तरह अमानवीय और निंदनीय है. पास की वैधता की जांच डिपो स्तर पर की जानी चाहिए थी, न कि इस तरह से सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाए. जांच के बाद आरोपी कंडक्टर विनोद परमार को तत्काल निलंबित कर नडियाड से बोरसद डिपो स्थानांतरित कर दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement