राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और इससे जुड़े विभिन्न संगठनों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत आज मंगलवार से गांधीनगर में हो गई. आरएसएस की बैठक के पहले दिन भारतीय किसान संघ के जरिए कृषि कानूनों को लेकर हो रहे विरोध और कानून को रद्द किए जाने की मांग को लेकर चर्चा हुई.
बैठक के दौरान कानून की सही और सच्ची जानकारी घर-घर तक पहुंचाने की बात हुई जिससे लोगों में इसका विरोध कम हो. आज की बैठक में आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई. आरएसएस बंगाल में किस तरह से काम करे जो सीधा बीजेपी के पक्ष में जाए इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
बुधवार को राम मंदिर निर्माण पर चर्चा
अब सम्मेलन के दूसरे दिन राम मंदिर मुद्दे पर कल बुधवार को चर्चा होगी, जिसमें राममंदिर निर्माण को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट के चंपतराय भी शामिल होंगे. राममंदिर का निर्माण कब से शुरू होगा, मंदिर निर्माण के लिए पैसे चंदे के जरिए कैसे और कब तक एकत्र करना है, इसे लेकर भी बातचीत होगी.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बैठक में हिस्सा लेंगे. यहां संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी उनकी मुलाकात होगी. इसके अलावा जेपी नड्डा गुजरात में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव का भी ब्यौरा लेंगे और राज्य के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
गुजरात दौरे पर नड्डा
दरअसल, जेपी नड्डा दो दिन तक गुजरात में ही रहेंगे. इस दौरान एक दिन वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और अगले दिन RSS की बैठक में भाग लेंगे. कोरोना महामारी के चलते बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी को सीमित रखा जाएगा.
स्थानीय निकाय चुनाव का लेंगे ब्यौरा
बताया जा रहा है कि गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जेपी नड्डा पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर तैयारियों का जायजा लेंगे. पार्टी की बैठक गांधीनगर में आयोजित होगी, जिसमें गुजरात बीजेपी चीफ सीआर पाटिल समेत सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल सरीखे बड़े नेता शामिल होंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
अनुमान है कि निकाय चुनाव फरवरी-मार्च में हो सकते हैं. इस बार आम आदमी पार्टी और ओवैसी की पार्टी भी गुजरात निकाय चुनाव में किस्मत आजमाएगी. गौरतलब है कि निकाय चुनावों के साथ-साथ जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर भी सक्रिय हैं.
तीन दिन की RSS की बैठक
अहमदाबाद में RSS की बैठक 5 से 7 जनवरी तक चलेगी. इस बैठक की अध्यक्षता संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 5 तारीख को वहां मौजूद रहेंगे. यहीं पर नड्डा की मोहन भागवत से मुलाकात होगी.
ये भी पढ़ें
गोपी घांघर