गुजरात में विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदला है. पटेल समुदाय के भूपेंद्र पटेल को मौका दिया गया है. एक बार फिर नितिन पटेल का मुख्यमंत्री बनने का सपना अधूरा रह गया. इनके अलावा भी कई नाम रेस में चल रहे थे, लेकिन भूपेंद्र पटेल बाज़ी मार गए. गुजरात से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें...
भूपेंद्र पटेल ने सोमवार दोपहर को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से एक साल पहले विजय रुपाणी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया है. भूपेंद्र पटेल का नाम हर किसी के लिए चौंकाने वाला था.
भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के दौरान अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, प्रमोद सावंत समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे.
अब से कुछ देर में भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दोपहर 2.20 बजे का वक्त फिक्स है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता गांधीनगर में मौजूद हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भूपेंद्र पटेल, सीआर पाटिल, नरेंद्र सिंह तोमर, मनसुख मांडविया, नितिन पटेल समेत अन्य कई नेता सर्किट हाउस पहुंच गए हैं. यहां से कुछ देर में राजभवन के लिए रवाना होंगे, जहां शपथ ग्रहण होना है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. दोपहर 2 बजे के बाद भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण होना है, ऐसे में बीजेपी के बड़े नेताओं का पहुंचना जारी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गोवा के प्रमोद सावंत समेत अन्य नेता भी पहुंच चुके हैं.
क्लिक करें: गुजरात: भूपेंद्र पटेल की पत्नी ने बताया- टीवी से मिली CM बनने की खबर, बेटा तो सो रहा था
शपथ ग्रहण से पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद में अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सीआर पाटिल, विजय रुपाणी, नितिन पटेल से वह मुलाकात कर चुके हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी अहमदाबाद पहुंचना जारी है, ये सभी शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे.
क्लिक करें: विजय रुपाणी-नितिन पटेल की जोड़ी संग चुनाव लड़ने की बात कर रही बीजेपी, 27 दिन में लिया बदलाव का फैसला!
सोमवार को शपथ लेने से पहले ही भूपेंद्र पटेल एक्शन में दिखे. जामनगर में लगातार हो रही बारिश के कारण गांवों में पानी भर गया है. यहां फंसे तीन लोगों को निकालने के लिए भूपेंद्र पटेल ने कलेक्टर से बात की और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए कहा.
भूपेंद्र पटेल सोमवार दोपहर करीब 2.20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य बड़े नेता इस शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे. अभी सिर्फ मुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे, कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई जानकारी नहीं है.