Gujarat: बेटे की चाहत में 7 साल की बेटी को नर्मदा नहर में फेंककर मार डाला, पिता गिरफ्तार

गुजरात के खेड़ा जिले में बेटे की चाहत में एक पिता ने अपनी 7 साल की बेटी को नर्मदा नहर में फेंककर हत्या कर दी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विजय सोलंकी बेटियों को पसंद नहीं करता था. मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव का आईना है.

Advertisement
बड़ी बेटी भूमिका की पिता ने कर दी हत्या. (फाइल फोटो) बड़ी बेटी भूमिका की पिता ने कर दी हत्या. (फाइल फोटो)

हेताली शाह

  • खेड़ा,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

गुजरात के खेड़ा जिले के कपड़वंज तहसील से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी 7 साल की बेटी को नर्मदा नहर में फेंककर उसकी हत्या कर दी, क्योंकि उसे बेटा चाहिए था. इस निर्मम घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है., फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

दरअसल, यह घटना कपड़वंज तहसील के चेलावत गांव निवासी अंजनाबेन और विजय सोलंकी के परिवार की है. 35 वर्षीय अंजनाबेन की शादी 11 साल पहले विजय सोलंकी से हुई थी. शादी के बाद उन्हें दो बेटियां हुईं, जिसका नाम भूमिका (7) और हेतल (3) रखा. लेकिन विजय को बेटियों से नफरत थी और बेटे की चाहत उसे अंदर ही अंदर क्रूर बना चुकी थी. बेटे की लालसा ने विजय को इतना अंधा कर दिया कि उसने एक दिन अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली.

यह भी पढ़ें: गुजरात के खेड़ा में बस और दो ट्रकों की टक्कर, कंडक्टर और एक यात्री की मौत, 9 घायल

10 जुलाई की रात को विजय ने अंजना और बड़ी बेटी भूमिका को दीपेश्वरी माता के दर्शन के बहाने बाइक पर साथ ले गया. लौटते समय कपड़वंज के वाघावत इलाके में स्थित नर्मदा नहर पुल पर वह रुका और अचानक ही भूमिका को नहर में फेंक दिया. जब अंजना ने विरोध किया तो विजय ने उसे तलाक देने की धमकी दी और उसे बाइक पर उसके मायके छोड़ आया.

Advertisement

अगली सुबह अंजनाबेन ने जब बेटी की तलाश की तो बेटी की चप्पलें उसी जगह मिलीं और बाद में पुलिस ने पास ही से भूमिका का शव बरामद किया. प्रारंभ में विजय ने दावा किया कि बेटी मछलियां देखने के दौरान नहर में गिर गई, लेकिन अंजनाबेन ने हिम्मत दिखाते हुए अपने भाइयों को सच्चाई बताई. इसके बाद आंतरसुबा थाने में विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई.

आरोपी.

पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया के अनुसार, पूछताछ के दौरान विजय ने जुर्म कबूल कर लिया है. उसने यह भी बताया कि बेटा न होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था और इसी कारण उसने बेटी को मारने की योजना बनाई थी. पुलिस ने आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है और अंधविश्वास की आशंका पर भी जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement