गुजरात में केजरीवाल के वादे: किसानों को कर्जमाफी की गारंटी, इन मुद्दों पर भाजपा को घेरा

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले हर चुनाव में जनता को बेवकूफ बनाते हैं, आम आमदी पार्टी देश बदलना चाहती है. इसलिए आप सभी हमारा साथ दें. अगर हम आपकी उम्मीदों पर खरा न उतरें तो हमें निकाल देना. इस दौरान उन्होंने पंजाब की मान सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हमारी सरकार बनते ही जीरो बिल आने लगे.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो

पंकज जैन / गोपी घांघर

  • गुजरात,
  • 02 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

गुजरात के सियासी रण में नये-नये वादों और दावों का दौर जारी है. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 2 लाख रुपये तक का किसानों का कर्ज भी माफ किया जाएगा. हमें पांच साल काम करने का मौका दें. हम किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे. जिसमें हम किसानों को दिन में भी बिजली देंगे. अभी तक यहां के किसानों को केवल रात में बिजली मिलती है. जमीनों को जो नया सर्वे हुआ है उसे हम रद्द करेंगे. हम जनता के साथ मिलकर काम करेंगे. अगर किसानों की फसल बर्बाद होती है तो 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. नर्मदा बांध का पानी हम किसानों तक पहुंचाएंगे.

Advertisement

दोस्तों का दस लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ

अपने वादों और दावों के साथ केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जनता के टैक्स के पैसों से अपने अरबपति दोस्तों के कर्ज माफ किया है. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि एक आदमी ने 8 हजार रुपये का कर्ज लिया. सरकार की मदद से उसको 300 करोड़ रुपये में छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपने कारोबारी दोस्तों का दस लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है.

भाजपा ने 277 विधायकों को खरीदा

लोगों से सवाल करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप बताएं कि किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए या अरबपति दोस्तों का. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन पर भी उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में विधायकों को खरीदकर सरकार बनाई गई है. अब तक भाजपा ने 277 विधायकों को खरीदा है. दिल्ली में भी इसी तरह की साजिश रची गई थी. जिसे नाकाम कर दिया.

Advertisement

हमारे पास भी श्रीकृष्ण हैं

गुजरात में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आध्यात्म से वोट का रिश्ता जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के पास दुर्योधन और अर्जुन गये थे. दुर्योधन ने सेना मांगी लेकिन अर्जुन ने कहा की हमें सिर्फ आप का साथ चाहिए. हमारे पास भी श्रीकृष्ण हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement