Gujarat: पॉक्सो केस का आरोपी बना ठग, नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से कर रहा था जबरन उगाही

अमरेली बस स्टैंड पर नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से पैसे वसूलने वाले उमेश वसावा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले से पॉस्को केस में फरार था और पुलिस वर्दी पहनकर ठगी कर रहा था. आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार

ब्रिजेश दोशी

  • अमरेली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

गुजरात के अमरेली बस स्टैंड पर नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले आरोपी उमेश वसावा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खाकी वर्दी पहन रखी थी, जिस पर गुजरात पुलिस का लोगो और हेड कांस्टेबल का रिबन लगा था. जिस पर गुजरात वन विभाग का लोगों लगा था. पुलिस को सूचना मिली कि बस स्टैंड पर एक व्यक्ति पुलिसकर्मी बनकर लोगों से पैसे वसूल रहा है.

Advertisement

जब अमरेली पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने गोलमोल जवाब दिए और आईडी दिखाने में असमर्थ रहा. जांच में पता चला कि वह तापी जिले के उच्छल तहसील के चितपुर गांव का निवासी है और व्यारा के न्यू डिपो इलाके में रह रहा था.

पुलिसकर्मी बनकर लोगों से वसूली कर रहा था

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी उमेश वसावा पर पहले से पॉस्को का मामला दर्ज है. वह 2023 में दुष्कर्म मामले में जेल में था और पेरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था. तब से वह अलग-अलग जिलों में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी कर रहा था. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया 

अमरेली एसपी हिमकर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ चीटिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है. उसे आगे की जांच के लिए भरूच पुलिस को सौंपा जाएगा. पुलिस यह भी पता कर रही है कि उसने अन्य जिलों में भी ठगी की है या नहीं. अमरेली पुलिस ने चीटींग और घोखाधड़ी का केस दर्ज करके उसे जेल में भेज दिया है. इसके बाद उसे भरूच पुलिस को भी सोंपा जाएगा. 

---- समाप्त ----

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement