'PM मोदी ने 60 करोड़ गरीबों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया...', गुजरात में बोले अमित शाह

गृहमंत्री ने कहा कि 60 करोड़ गरीबों को नल जल कनेक्शन, गैस सिलेंडर, शौचालय, 5 लाख रुपये तक की दवाएं, पीएम आवास, 5 किलो मुफ्त अनाज पीएम मोदी की सरकार में मिल रहा है. साथ ही कहा कि जिन्होंने भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने का सपना देखा था, अब उनके सपने को साकार करने का समय आ गया है.

Advertisement
अमित शाह ने अहमदाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया अमित शाह ने अहमदाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 16 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. अहमदाबाद के साणंद में आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लेने और देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के सपने को साकार करने का प्रयास करने का भी आग्रह किया.

Advertisement

गृहमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत को सुरक्षित करने का काम किया, धारा 370 को हटाने के अधूरे सपने को साकार किया, अयोध्या में भगवान राम मंदिर के निर्माण, चंद्रयान मिशन के माध्यम से भारत को चंद्रमा तक लेकर गए हैं. 

अमित शाह ने कहा कि कई बार पत्रकार मुझसे पूछते हैं कि नरेंद्र मोदी की किस उपलब्धि पर मैं सबसे ज्यादा नंबर दूंगा तो मैं बिना किसी भ्रम या दुविधा के कहता हूं कि अगर मुझे सबसे ज्यादा अंक देने हैं तो मैं पीएम मोदी के 60 करोड़ गरीबों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने वाले काम को दूंगा.

गृहमंत्री ने कहा कि 60 करोड़ गरीबों को नल जल कनेक्शन, गैस सिलेंडर, शौचालय, 5 लाख रुपये तक की दवाएं, पीएम आवास, 5 किलो मुफ्त अनाज पीएम मोदी की सरकार में मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि 9 साल में प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित किया है कि करोड़ों गरीब महिलाओं के घर तक गैस सिलेंडर पहुंचे, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

Advertisement

शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 4 करोड़ से अधिक गरीबों को घर मुहैया कराया और हर घर में नल से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ा गया. हर घर को बिजली कनेक्शन और बैंक खाता उपलब्ध कराया गया और ऐसी व्यवस्था की गई कि हर गरीब व्यक्ति को प्रति माह 5 किलो अनाज मिले. उन्होंने कहा कि हमने पिछले 75 वर्षों में कई क्षेत्रों में बहुत प्रगति की, लेकिन जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जिन्होंने भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने का सपना देखा था, अब उनके सपने को साकार करने का समय आ गया है. जब देश की आजादी के 100 साल पूरे होंगे, तब भारत को दुनिया का नंबर एक और विकसित देश होना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement