गृह मंत्री अमित शाह ने किया अहमदाबाद से गांधीनगर को जोड़ने वाले ब्रिज का लोकार्पण

गृह मंत्री शाह ने कहा कि जुलाई और अगस्त में सरकार की कोशिश वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की है. कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार ने यह निर्णय लिया जिससे सभी को राहत मिलेगी.

Advertisement
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटोः पीटीआई) गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटोः पीटीआई)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 21 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं गृह मंत्री अमित शाह
  • एसजी हाईवे पर वैष्णो देवी सर्कल ब्रिज का किया लोकार्पण

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अहमदाबाद के पंडित दीन दयाल वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया और साथ ही गांधीनगर से अहमदाबाद को जोड़ने वाले दो ब्रिज की शुरुआत भी की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर के दौरे पर पहुंचे हैं. अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान वे विकास कार्यों का जायजा लेंगे.

Advertisement

गृह मंत्री शाह ने कहा कि जुलाई और अगस्त में सरकार की कोशिश वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की है. कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार ने यह निर्णय लिया जिससे सभी को राहत मिलेगी. उन्होंने लोगों से वैक्सीनेशन की अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन की दूसरी डोज भी समय पर लगवाएं. गृह मंत्री शाह ने कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में 18 साल से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का निर्णय बहुत बड़ा है.

गृह मंत्री शाह ने कहा कि आज योग दिवस के दिन से देशभर में इसकी शुरुआत हो रही है. हम अब बहुत तेजी से लगभग सभी के वैक्सीनेशन के लक्ष्य के आसपास पहुंच जाएंगे. उन्होंने अहमदाबाद को गांधीनगर से जोड़ने वाले एसजी हाईवे पर वैष्णो देवी सर्कल ब्रिज का उद्घाटन भी किया. अनुमान के मुताबिक अहमदाबाद से गांधीनगर के बीच हर रोज करीब एक लाख वाहन आते-जाते हैं.

Advertisement

इस ओवर ब्रिज के निर्माण से लोगों को काफी राहत मिलेगी. हर दिन गांधीनगर से अहमदाबाद आने जाने वाले लोगों का वक्त भी बचेगा. 28 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे. इसके अलावा अमित शाह ने अपने लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले आने खोडियार कंटेनर डिपो के पास बने एक अन्य फ्लाईओवर का भी लोकार्पण किया. 

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र गांधीनगर में आए गरीबों के आवास 25 साल से भी पुराने हैं. अब वो जर्जर हो गए हैं. वैसे आवास कि जगह पर गरीबों के लिए यहीं आवास रिडेवलपमेंट कर आवास देने की योजना को लेकर गुजरात के मार्ग और मकान विभाग के अधिकारियों से बात की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement