गुजरात में AAP-BTP का गठबंधन, आदिवासियों से बोले केजरीवाल- हम आपकी गरीबी दूर करेंगे

गुजरात दिवस पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भरूच में गठबंधन की घोषणा की. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन बेहद अहम माना जा रहा है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल ने भरूच में आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित किया. अरविंद केजरीवाल ने भरूच में आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित किया.

गोपी घांघर / सौरभ वक्तानिया

  • अहमदाबाद,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन
  • महीनेभर के अंदर केजरीवाल का दूसरा गुजरात दौरा

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है. रविवार के आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भरूच में आदिवासी महासम्मेलन को संबोधित किया. इसके साथ ही AAP ने गुजरात चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. कार्यक्रम में केजरीवाल ने AAP को गरीबों की पार्टी बताया और बीजेपी-कांग्रेस पर हमला बोला. 

Advertisement

आदिवासी संकल्प महासम्मेलन रविवार को भरूच जिले के चंदेरिया गांव में आयोजित किया गया. इस दौरान आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी-कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है, लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो- हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे. हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी हैं. 
 
एक के बाद एक सरकारी पेपर लीक हो रहे

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुजरात में 6 हजार स्कूल मर्ज कर दिए. राज्य में अस्पतालों की हालत भी काफी खराब है. एक के बाद एक सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और अब तो गिनीज बुक वाले भी पेपर लीक करने के मामले में भाजपा का नाम दर्ज करने वाले हैं. 

Advertisement

एक पेपर तो बिना लीक के करवा दो

केजरीवाल ने पिछले दो-तीन साल में गुजरात में हुए पेपर लीक की लिस्ट भी जनता के सामने रखी और गुजरात के सीएम और प्रदेश प्रमुख प्रमुख सीआर पाटिल को चैलेंज दिया और कहा कि एक भर्ती परीक्षा तो पेपर लीक किए बिना करवा दीजिए. 

गुजरात में लोगों ने मन बना लिया है...

केजरीवाल ने गुजरात में जल्द चुनाव होने की संभावना को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में सरकार बना दी है, जिससे भाजपा बुरी तरह डर गई है और इस बार यदि आम आदमी पार्टी को लंबा समय मिलेगा तो गुजरात में भाजपा का सफाया होने की संभावना है जिसके चलते भाजपा जल्दी चुनाव करवाने की तैयारियां कर रही है, मगर आम आदमी पार्टी तैयार है और इस बार गुजरात के लोगों ने मन बना लिया है कि वह गुजरात में आम आदमी पार्टी को मौका देगी और भाजपा के शासन को उखाड़ फेंक देंगे.

महाराष्ट्र के आदमी से गुजरात चला रहे

केजरीवाल ने गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल पर हमला बोला और कहा- पाटिल महाराष्ट्र के हैं और गुजरात को चलाने के लिए भाजपा को 6.50 करोड़ गुजरातियों में से कोई काबिल आदमी नहीं मिला. कोई गुजराती नेता नहीं मिला. यह भाजपा ने गुजरातियों का अपमान किया है. महाराष्ट्र के आदमी से गुजरात चलाएंगे. भाजपा वाले महाराष्ट्र से गुजरात चलाएंगे. यह गुजरात की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

Advertisement

दोनों पार्टियों का गठबंधन अहम

गुजरात दिवस पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भरूच में गठबंधन की घोषणा की. चुनाव से पहले आदिवासी वोटों को टारगेट करने के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन बेहद अहम माना जा रहा है. अरविंद केजरीवाल और बीटीपी के छोटूभाई वसावा ने गठबंधन की घोषणा की. एक महीने से भी कम समय में केजरीवाल का यह दूसरा गुजरात दौरा है. 

गुजरात में 15 फीसदी आदिवासी वोट

दरअसल, गुजरात में 15 फीसदी वोट बैंक आदिवासियों का है और आदिवासी क्षेत्र में कांग्रेस का कई सालों से मजबूत दबदबा है. बीटीपी का पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों दल अलग हो गए. ऑप्शन की तलाश में बीटीपी ने आप से हाथ मिला लिया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement