सांड़ का आतंक, पैदल जा रही महिला पर पीछे से किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद दिल दहला देने वाली घटना

गुजरात के आणंद में एक आवारा सांड़ ने पैदल चल रही महिला पर हमला कर दिया. सांड़ के हमले की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सांड़ ने महिला को पीछे से लात मारी और पैरों तले कुचल दिया. आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला को बचाया और अस्पताल पहुंचाया. महिला की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग की है.

Advertisement
सांड़ का आतंक CCTV में कैद सांड़ का आतंक CCTV में कैद

हेताली शाह

  • आणंद,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

गुजरात के आणंद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक आवारा सांड़ ने सड़क पर पैदल जा रही एक महिला पर अचानक पीछे से हमला कर दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थी, तभी अचानक पीछे से एक सांड़ आता है और महिला को जोरदार टक्कर मारता है. सांड़ ने महिला को जमीन पर गिरा दिया और फिर अपने पैरों तले बुरी तरह से कुचल दिया. महिला दर्द से कराह रही थी, लेकिन सांड़ का गुस्सा थमता नहीं दिख रहा था.

Advertisement

आसपास मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत महिला की मदद के लिए दौड़े. उन्होंने किसी तरह सांड़ को वहां से हटाया और घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि महिला की हालत अब स्थिर है, लेकिन उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से इस मुद्दे पर ठोस कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी आवारा जानवर ने निर्दोष राहगीर को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग की है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement