भुज आर्मी कैंप से संदिग्ध गिरफ्तार, पाकिस्तानी नाव भी बरामद

भुज में बीएसएफ को एक पाकिस्तानी बोट भी संदिग्ध हालात में मिली है.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • गांधीनगर,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

गुजरात के भुज में सुरक्षाबलों ने आर्मी कैंप के बाहर से एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स के मोबाइल से सुरक्षाबलों को कुछ तस्वीरें बरामद हुई हैं. जो प्रतिबंधित क्षेत्र की तस्वीरे हैं.

संदिग्ध शख्स से पूछताछ जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्मी इंटेलिजेंस की टीम इस शख्स से लगातार पूछताछ कर रही है. आर्मी ने इसे कैंप के पास तस्वीरें लेते हुए पकड़ा.

Advertisement

पाकिस्तानी बोट मिलने से हड़कंप
वहीं भुज में ही बीएसएफ को एक पाकिस्तानी बोट संदिग्ध हालात में मिली है. ये नाव बीएसएफ के जवानों ने कोटेश्वर समुद्री तट से बरामद किया है. सुरक्षाबलों नाव की जांच में जुटी गई है. आसपास के इलाकों में संदिग्ध पाकिस्तानी नाव मिलने की खबर दे दी गई है. ताकि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दी जा सके.

पिछले महीने भी पकड़ा गया था नाव
इससे पहले पिछले महीने 6 तारीख को भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ जिले में समुंद्र के किनारे से 11 लोग सवार एक नाव को पकड़ा था. जांच में ये सभी पाकिस्तानी मछुआरे निकले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement