गुजरात के खेड़ा में दर्दनाक हादसा, खेत में करंट लगने से मां, बेटी और बेटे की हुई मौत

गुजरात के खेड़ा में करंट लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल खेत में दो साल की मीरा वहां बने एक कमरे में पानी छूने गई. उसी समय वहां खुले तार से करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे मीरा को जोरदार झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ी. उसे बचाने गईं उसकी मां और एक बच्चा भी चपेट में आ गया जिससे तीनों की जान चली गई.

Advertisement
करंट लगने से तीन लोगों की मौत करंट लगने से तीन लोगों की मौत

हेताली शाह

  • खेड़ा,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

गुजरात के खेड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से मौत हो गई. मरने वालों में एक दो साल की बच्ची, उसकी 39 साल की मां और आठ साल का बेटा शामिल है.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना तब हुई जब दो साल की मीरा खेत में बने एक कमरे में गई जहां पानी रखा गया था. बच्ची ने उस पानी में गलती से हाथ डाल दिया जिसमें पहले से बिजली का करंट था, इससे मीरा को जोरदार झटका लगा और वह जमीन पर गिर पड़ी. 

Advertisement

अपनी बेटी की चीख सुनकर मां गीताबेन उसे बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने बेटी को छूने की कोशिश की, वह भी करंट की चपेट में आ गईं. इतना ही नहीं, गीताबेन के साथ कमरे में आया उनका आठ साल का बेटा दक्षेश भी इस झटके से नहीं बच सका. 

तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, इस भयावह दृश्य को देखकर परिवार की बुजुर्ग सदस्य, लीलाबेन, उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गईं. हालांकि, उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलते ही डाकोर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि खेत के कुएं में बोरिंग की लाइन में लगे तार का एक हिस्सा जल गया था. इसी जले हुए तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ. मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन्हें इस जले तार की जानकारी नहीं थी, जिससे यह हादसा हुआ.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement