अनन्या अवस्थी ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित 'लिविंग दी विवेकानंद, प्रैक्टिकल स्पिरिचुअलिटी फॉर मॉडर्न इंडिया' नामक किताब लिखी है. इस किताब के विमोचन के अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज की पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया का तोड़ता नहीं है, इंडिया का ही जोड़ता है और इंडिया का क्यों जोड़ता है? क्योंकि इंडिया के मूल विचार में इंडियन स्पिरिचुअल थॉट में इंडियन थॉट भारतीय दर्शन का जो मूल कोर है, वो ओनेनेस का है.