21 दिसंबर को दिल्ली के IGI Airport पर हेरोइन की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने महिला के बैग की तलाशी ली, जिसमें कुल 2.02 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुआ. बतया जा रहा है कि ये महिला युगांडा की है, जो दुबई से इस हेरोइन को लेकर भारत लौट रही थी. जांच अधिकारी ने कहा कि इस 2.02 किलोग्राम हेरोइन की कीमत करीब 14 करोड़ है. जांच करते हुए महिला के बैग का वीडियो दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे महिला ने बड़ी ही सावधानी से बैग में हेरोइन को संभाल कर रखा था. देखें वीडियो.