राजधानी दिल्ली में रविवार शाम की बारिश ने जहां मौसम को खुशनुमा बनाया, वहीं यह बारिश एक बड़ा हादसा लेकर आई. दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय फेस-2 पॉकेट 1 इलाके में शहीद भगत सिंह कॉलेज के सामने एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया. इस हादसे में पेड़ के नीचे पास खड़ी दो कारें दब गईं.