दिल्ली के ईदगाह परिसर में रानी झांसी की मूर्ति का काम जलद ही पूरा हो गया. डीडीए ने अपनी भूमि का हिस्सा इस परियोजना के लिए आवंटित किया और रानी लक्ष्मीबाई के साथ उनके दो सहयोगियों की प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं. इस निर्णय से अशांति महसूस कर एक संगठन ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें सख्त फटकार मिली.