दिल्ली के बीडी मार्ग पर सांसदों के लिए बने ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में धनतेरस के दिन भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की लपटें ग्राउंड फ्लोर से लेकर चौथी मंजिल तक पहुंच गईं, जहां कई सांसदों के आवास हैं. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने आरोप लगाया, 'फायर सेफ्टी थी लेकिन वो भी इस टाइम पे काम नहीं करी.' इस घटना ने दिल्ली फायर सर्विस और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.