दिल्ली में हुए डबल मर्डर के आरोपी नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपनी मालकिन की डांट से नाराज होकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने लाजपत नगर से आरोपी को ट्रैक करना शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ गया है. इसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल को ट्रैक किया.