AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों का 'डीएनए फर्जीवाड़ा' है. भारद्वाज ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव का उदाहरण दिया, जहाँ उनके अनुसार पीठासीन अधिकारी सीसीटीवी में हेरफेर करते पकड़े गए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया. उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण डेटा में कथित फर्जीवाड़े और यमुना नदी की स्थिति पर भी सवाल उठाए. भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने नकली यमुना बनाकर देश के लोगों को बेवकूफ बनाया.