दिल्ली में छठ की तैयारियों को लेकर सरकार ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस वक्त यमुना के घाटों का निरीक्षण कर रही हैं. वे बोट के जरिये पल्ला से लेकर आईटीओ छठ घाट तक की तैयारियों का जायजा ले रही हैं. दिवाली के बाद छठ का पर्व मनाया जाएगा और सरकार ने इस बार यमुना के किनारों पर छठ मनाने का ऐलान किया है. लंबे समय से छठ घाटों को लेकर दिल्ली में राजनीति होती रही है. सरकार नहीं चाहती कि इस बार राजनीति हो.