दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी में यमुना की सफाई को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वासुदेव घाट पर एक अलग कृत्रिम घाट बनाया गया है. भारद्वाज के अनुसार, 'एक नकली घाट बनाके पीने के गंगा के पानी से एक नकली घाट बनाके छठ प्रधानमंत्री जी को मनवाई जाएगी.