दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना जहांगीरपुरी थाने के डी ब्लॉक में हुई. बताया जा रहा है कि 20 साल के एक युवक ने 15 साल की नाबालिग लड़की को डॉक्टर की क्लिनिक के अंदर चार गोलियां मारीं. लड़की अपनी सहेली के साथ क्लिनिक गई थी. परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक लगातार नाबालिग लड़की को परेशान कर रहा था और यह मामला एकतरफा प्यार का है.