दिल्ली के मालवीय नगर में मंदिर के पास संदिग्ध बोरियां मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. इस बीच पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.