विजयादशमी के अवसर पर देश भर में रावण दहन किया गया. इसी दौरान दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में उमर खालिद और शरजील इमाम के पुतले फूंकने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. रावण के पुतले के दस चेहरों में उमर खालिद, शरजील इमाम, अफज़ल गुरु, चारु मजुमदार और कालू सान्याल के चेहरे लगाए गए थे, जिन्हें जातिवाद और नक्सलवाद का प्रतीक बताया गया. जानें दोनों पक्ष.