दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया है. यह ऑपरेशन दिल्ली, मुंबई, झारखंड, हैदराबाद और मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में फैला हुआ था. इस कार्रवाई में आईएसआईएस से जुड़े पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से हथियार और आईईडी बनाने का सामान बरामद हुआ है.