दिल्ली में हुए धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने सख्ती दिखाते हुए कई गिरफ्तारियां की हैं. जांच के दौरान सुसाइड बॉम्बर साजिश का खुलासा हुआ और यह पता चला कि कई डॉक्टर जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों से जुड़े हैं. खासतौर पर फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी टेरर मॉड्यूल का केंद्र बनी हुई है. दो सौ से ज्यादा डॉक्टर, लेक्चरर और स्टाफ जांच के केंद्र में हैं. यूनिवर्सिटी के हॉस्टल और छात्रों के कमरे की तलाशी ली गई है.