दिल्ली के एक संस्थान में स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. यह संस्थान श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के नाम से जाना जाता है. छात्राओं का आरोप है कि स्वामी चैतन्यनंद उन्हें अश्लील संदेश भेजता था, गंदी बातें करता था और जबरन छूने की कोशिश करता था. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्राओं को धमकाता था कि अगर वे उसकी बात नहीं मानेंगी तो उन्हें फेल कर देगा.